सदर अस्पताल के एएनसी जांच शिविर में मिली एचआइपी की 4 गर्भवती

प्रत्येक माह की 9 तारीख को लगने वाले एएनसी जांच शिविर का आयोजन सोमवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:12 PM

मुंगेर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को लगने वाले एएनसी जांच शिविर का आयोजन सोमवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में किया गया. जहां सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का जांच किया गया. साथ ही गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, संपूर्ण डायट आदि की जानकारी दी गयी. सदर अस्पताल में लगे एएनसी जांच शिविर में सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं के विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. शिविर में कुल 71 गर्भवती महिलाओं की हेल्थ जांच की गयी. जिसमें हाई रिस्क प्रेग्रेंनसी की 4 गर्भवती मिली. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि सोमवार को एएनसी जांच शिविर में डॉ स्वाति अटोलिया द्वारा कुल 71 गर्भवतियों का जांच किया गया. जिनके निर्देशन पर एएनएम स्कूल की ट्रेनी छात्राओं द्वारा गर्भवती महिलाओं का हाइट, वजन, बीपी, सुगर, सीबीसी सहित अन्य जांच किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में हाई रिस्क प्रेगनेंसी की 4 गर्भवती पायी गयी. जिसका चिकित्सक के निर्देश पर दोबारा सभी प्रकार की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि जो एचआपी की गर्भवती पायी गयी है. उसके स्वास्थ्य का मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र की आशा द्वारा समय-समय पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version