22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध व तालाब से लाते हैं पानी

संग्रामपुर: गरमी आते ही प्रखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है. खासकर कटियारी पंचायत के धपरी, डंगरा एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आज भी पीने के पानी के लिए महिलाएं गांव के पश्चिम बांध या तालाब से पानी लेकर आती है. कुंडी गांव के पश्चिम पहाड़ की तलहटी में एक कुएं का पानी लाकर प्यास […]

संग्रामपुर: गरमी आते ही प्रखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है. खासकर कटियारी पंचायत के धपरी, डंगरा एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आज भी पीने के पानी के लिए महिलाएं गांव के पश्चिम बांध या तालाब से पानी लेकर आती है. कुंडी गांव के पश्चिम पहाड़ की तलहटी में एक कुएं का पानी लाकर प्यास बुझाना ग्रामीणों की मजबूरी है. इस इलाके में साधारण बोरिंग नहीं होता. ड्रील ट्यूब वेल ही काम करता है जो 1-2 ही लगाये गये हैं.

इसके अलावे विभागीय उदासीनता के कारण प्रखंड के करीब 200 चापाकल मरम्मती के अभाव में बंद है या फिर चोरी की भेंट चढ़ चुका है. संग्रामपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास यात्र के दौरान 13 फरवरी 2009 को मुंगेर के पोलो मैदान में जलापूर्ति के लिए 50 हजार गैलन क्षमता वाले कुल 22 लाख की लागत से बनने वाले जलमीनार का शिलान्यास किया गया था. वह काम आधा अधूरा आजतक पड़ा है. जबकि अनुमंडल के अन्य प्रखंडों में इसके बाद प्रारंभ की गयी जलमीनार निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है.

बंद रहता है पीएचइडी कार्यालय : संग्रामपुर स्थित पीएचइडी कार्यालय वर्षो से ताला लगा हुआ है. प्रखंड क्षेत्र की जनता आखिर किसे करे शिकायत यह समझ नहीं आता. कुसमार पंचायत के मुखिया शंभु भगत तथा कटियारी पंचायत की मुखिया सुशीला देवी कहते हैं कि प्रखंड की बैठक में भी पीएचइडी विभाग के कोई पदाधिकारी नहीं आते. ङिाकुली पंचायत की मुखिया कलावती देवी बताती है कि कार्यपालक अभियंता मुंगेर से भी बात की गयी. वे भी कहते हैं कि समझ में नहीं आता.
कहते हैं चतुर्थवर्गीय कर्मी : कार्यालय में पदस्थापित एक मात्र नलकूप खलासी सुरेश सिंह ने बताया कि 12 वर्षो से कोई समान नहीं मिला है. साहब को कहते हैं तो जवाब देते हैं ठेकेदार द्वारा मरम्मती कार्य किया जा रहा है.
मुख्य जगह के चापाकल हैं खराब : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु स्वास्थ्य केंद्र एवं संग्रामपुर हाट परिसर का चापाकल महीनों से खराब है. परंतु विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. ऐसे कई अन्य जगह है जहां चापाकल की मरम्मती अति आवश्यक है.
कहते हैं अधिकारी : कनीय अभियंता ईश्वरी प्रसाद ने नया प्रभार लिया है. वे आजतक संग्रामपुर नहीं आये हैं. उन्होंने बताया कि समान मरम्मती के लिए उपलब्ध है. जल्द ही खराब पड़े चापाकल को मरम्मती करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें