फसल क्षति के सर्वे का रफ्तार धीमी : सपा

प्रतिनिधि, मुंगेर जिले में वर्षा एवं ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत फसल बरबाद हो चुकी है और किसानों के बीच त्राहिमाम मचा है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जो फसल क्षति का सर्वे किया जा रहा उसकी रफ्तार काफी धीमी है. जिसके कारण मुआवजा आते-आते किसान त्रस्त हो जायेंगे. ये बातें सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर जिले में वर्षा एवं ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत फसल बरबाद हो चुकी है और किसानों के बीच त्राहिमाम मचा है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जो फसल क्षति का सर्वे किया जा रहा उसकी रफ्तार काफी धीमी है. जिसके कारण मुआवजा आते-आते किसान त्रस्त हो जायेंगे. ये बातें सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा फसल क्षति के आकलन में काफी अधिक समय लग रहा है और किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही. यदि यही हाल रहा तो किसान आत्महत्या को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सपा सरकार के हितों को ध्यान में रखते हुए यह मांग करती है कि अविलंब सर्वे का कार्य पूरा किया जाय. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण यदि सरकार की विरोध होती है तो यह अत्यंत ही दु:खद होगा. इसलिए प्रशासन किसानों-मजदूरों के हित में कार्य करें. इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव मनोज कुमार मधुकर, जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर, जिला सचिव मो. आजम, सुरेंद्र महतो, अमर शक्ति मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version