बाल श्रम को रोकने के लिए महावीर दल को सशक्त बनाने की जरूरत

प्रतिनिधि, मुंगेर बाल श्रम मुख्य समाज बनाने के लिए श्रम विभाग द्वारा बनाये गये धावा दल एवं पुलिस विभाग द्वारा बनाये गये महावीर दल को सशक्त बनाने की जरूरत है. इस संदर्भ में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के कार्यालय में पुलिस, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति एवं स्वयंसेवी संस्थाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर बाल श्रम मुख्य समाज बनाने के लिए श्रम विभाग द्वारा बनाये गये धावा दल एवं पुलिस विभाग द्वारा बनाये गये महावीर दल को सशक्त बनाने की जरूरत है. इस संदर्भ में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के कार्यालय में पुलिस, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता डीएसपी मुख्यालय विश्वनाथ राम ने की. बैठक में कहा गया कि बाल श्रम को लेकर श्रम विभाग द्वारा जहां धावा दल का गठन किया गया है. वहीं पुलिस विभाग महावीर दल के माध्यम से बाल श्रम को समाप्त करने और उन्हें पुनर्वासित करने पर काम कर रही है. यह कार्य सामूहिक दायित्वों के निर्वहन से ही पूरा होगा. जब तक आम लोगों में बाल श्रम मुक्त समाज की भावना नहीं आयेगी तब तक बाल श्रम का उन्मूलन नहीं हो पायेगा. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक विजय कुमार ने भी माना कि समेकित प्रयास से ही बाल श्रम का अभियान चलना चाहिए. मौके पर पनाह आश्रम के सचिव मो. महफूज आलम ने कहा कि बाल श्रम कानून, किशोर न्यायालय अधिनियम एवं मानव तस्कर के प्रावधानों के अनुरूप मुक्ति अभियान चलाया जाना चाहिए. बैठक में महिला थानाध्यक्ष शांता सुमन, पुलिस अधिकारी शमशाद आलम, बाल कल्याण समिति के डॉ शिखा सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version