नक्सली बंदी रहा आंशिक असर, प्रशासन चौकस
प्रतिनिधि, खड़गपुर/ टेटियाबंबर /संग्रामपुर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत 24 घंटे के नक्सली बंदी का जिले के खड़गपुर, टेटियाबंबर एवं संग्रामपुर प्रखंड में आंशिक असर रहा. बाजार खुली रही, जबकि सड़कों पर आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा. वैसे जमुई से गंगटा-संग्रामपुर होते हुए भागलपुर तक चलने वाली लंबी दूरी की बसें एवं अन्य […]
प्रतिनिधि, खड़गपुर/ टेटियाबंबर /संग्रामपुर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत 24 घंटे के नक्सली बंदी का जिले के खड़गपुर, टेटियाबंबर एवं संग्रामपुर प्रखंड में आंशिक असर रहा. बाजार खुली रही, जबकि सड़कों पर आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा. वैसे जमुई से गंगटा-संग्रामपुर होते हुए भागलपुर तक चलने वाली लंबी दूरी की बसें एवं अन्य बड़ी वाहनें सोमवार को नहीं चली. हवेली खड़गपुर प्रखंड में नक्सलियों के एक दिवसीय बंदी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. खड़गपुर-बरियारपुर एवं खड़गपुर-जमुई मार्ग में यातायात सामान्य रहा. जबकि खड़गपुर बाजार सहित लोहची, धपड़ी, शामपुर की बाजार भी खुली रही. वैसे बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट थे. खड़गपुर में सीआरपीएफ, एसएसबी एवं एसटीएफ के जवानों के साथ पुलिस गश्त जारी था. टेटियाबंबर प्रखंड में बंद का आंशिक असर देखा गया. बाजार पूरी तरह खुले थे. वाहनों का परिचालन पर असर देखा गया. लंबी दूरी की बसें नहीं चली. जमुई-संग्रामपुर मार्ग पर बड़ी वाहनों का आवागमन ठप रहा. संग्रामपुर प्रखंड में नक्सली बंदी के कारण सड़कों पर बड़ी वाहनों का आवागमन ठप रहा. छोटे वाहनों के सहारे ही लोग अपनी गंतव्य तक यात्रा करते रहे. बाजार, बैंक व पोस्टऑफिस में बंदी का कोई खास असर नहीं दिखा.