अल्पसंख्यक युवक-युवतियों को नि:शुल्क मिलेगा टेलरिंग प्रशिक्षण

मुंगेर : अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुख अत्याधुनिक सिलाई-कटाई प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना के तहत दी जायेगी. जिसमें शत-प्रतिशत रोजगार की गारंटी की व्यवस्था की गयी है. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है रोजगार सृजन करना है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:45 PM

मुंगेर : अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुख अत्याधुनिक सिलाई-कटाई प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना के तहत दी जायेगी. जिसमें शत-प्रतिशत रोजगार की गारंटी की व्यवस्था की गयी है. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है रोजगार सृजन करना है. बताया जाता है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों का कैंपस सेलेक्शन किया जायेगा. जिसे 8 से 15 हजार तक की नौकरी बिहार में ही उपलब्ध हो जायेगा. जो युवक-युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार करना चाहेंगे. उसे भी ऋण देने की सुविधा की जायेगी.

नि:शुल्क मिलेगा प्रशिक्षण
इस योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुंगेर से आवेदन फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही फार्म को भी आवेदक यहीं जमा कर सकते हैं. जबकि प्रशिक्षण के दौरान पटना में रहने एवं खाने की मुफ्त व्यवस्था की गयी है. इतना ही नहीं प्रशिक्षुओं को 1500 रुपये प्रति माह की दर से स्टाइफन दी जायेगी.
रेमंड कंपनी देगा प्रशिक्षण
रेमंड कंपनी को प्रशिक्षण देने का जिम्मा दिया गया है. जो युवक-युवतियों को कमीज, पैंट एवं कोट की कटाई व सिलाई का प्रशिक्षण देंगे. ताकि वे अपना स्वयं का रोजगार प्राप्त कर सके अथवा किसी कंपनी में रोजगार हासिल कर सके.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी ने कहा कि यह सुनहरा अवसर है. मुफ्त में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था के साथ ही छात्रवृत्ति भी दिया जा रहा है. साथ ही रोजगार की शत-प्रतिशत व्यवस्था की गयी है.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौध व पारसी समुदाय से होना चाहिए. जिसकी वार्षिक पारिवारिक आय 4.50 लाख रुपये से अधिक नहीं हो और उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो.
पटना में मिलेगा प्रशिक्षण
आवेदक का चयन साक्षात्कार एवं अभिरूचि परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जिसे पटना के दीघा में प्रशिक्षक दिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version