समाजवादी एकता हमेशा हुई है सफल : सलाम
प्रतिनिधि , मुंगेरदेश में समाजवादी एकता ही सांप्रदायिक शक्तियों को धुल चटाने का एकमात्र विकल्प है. स्वतंत्र भारत का इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब समाजवादी विचारधारा एकत्र हुई है तब-तब क्रांतिकारी परिवर्तन जरूर हुआ है. ये बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम ने मंगलवार को मुंगेर में पत्रकारों से […]
प्रतिनिधि , मुंगेरदेश में समाजवादी एकता ही सांप्रदायिक शक्तियों को धुल चटाने का एकमात्र विकल्प है. स्वतंत्र भारत का इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब समाजवादी विचारधारा एकत्र हुई है तब-तब क्रांतिकारी परिवर्तन जरूर हुआ है. ये बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम ने मंगलवार को मुंगेर में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में सांप्रदायिक शक्तियों के आतंकवादी गतिविधि ने देश की सुरक्षा को पूरी तरह से खतरे में डाल दिया है. आम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करके उन्हें दिग्भ्रमित कर सांप्रदायिकता की जंजीर में जकड़ डाली है. जिससे आम जनता कराह रही है. समाजवादी विचार धारा से प्रभावित दलों ने इस बात को गंभीरता के साथ महसूस किया कि समाजवादियों में फैले बिखराव से ही संघ परिवार को सफलता मिली है. यदि समाजवादी विचारधारा वाली पार्टियां एकत्रित हो जाये तो एक बार फिर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल प्रयासों पर बधाई देते हुए कहा कि यह एकता केवल नीतीश कुमार की गहरी सोच का ही परिणाम है कि तमाम समाजवादी राष्ट्रीय पैमाने पर एकत्रित होकर सांप्रदायिक शक्तियों को करारी हार से दो-चार कर देंगे. संघ परिवार एवं भाजपा में भी बौखलाहट देखी जा रही है और वह उट-पटांग बयानबाजी कर रही है. भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को जनता माफ नहीं करेंगी.