तारापुर रेफरल अस्पताल में चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : इलाज कराने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं प्रतिनिधि, तारापुरसंविदा पर तैनात चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से रेफरल अस्पताल तारापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. मंगलवार को इलाज कराने पहुंचे रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संविदा पर तैनात तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : इलाज कराने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं प्रतिनिधि, तारापुरसंविदा पर तैनात चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से रेफरल अस्पताल तारापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. मंगलवार को इलाज कराने पहुंचे रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संविदा पर तैनात तीन चिकित्सक मंगलवार को भी कार्य का बहिष्कार किया. जिसके कारण चिकित्सकों की कमी पड़ गयी. मरीजों की तुलना में चिकित्सकों की संख्या नहीं के बराबर थी. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भले ही वैकल्पिक व्यवस्था की. लेकिन महिला चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं रहने से रोगियों को काफी परेशानी हुई. इलाज कराने पहुंची महिला नंदिनी देवी, पूजा कुमारी ने बताया कि वह गर्भवती है और पूर्व में इलाज कराया था. आज अल्ट्रासाउंड व जांच दिखाने आयी थी. जबकि रूपम देवी, सुलेखा देवी, शाहीन परवीन, दीपक कुमार ने बताया कि चिकित्सक की कमी के कारण घंटा भर लाइन में लग कर इलाज कराना पड़ा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर प्रसाद भगत ने बताया कि एकाएक इनके हड़ताल पर चले जाने से थोड़ी बहुत परेशानी हुई. अब कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में पांच चिकित्सक हैं जो लगातार मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version