मुंगेर: सरकार द्वारा तेली जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने पर तेली समुदाय में हर्ष व्याप्त है. तेली समुदाय के विभिन्न इकाइयों द्वारा सरकार को इसके लिए बधाई दी गयी. मुंगेर के पूर्व विधायक एवं तैलिक महासभा के नेता विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. बिहार तैलिक साहु सभा शाखा मुंगेर की बैठक बुधवार को हुई.
उसकी अध्यक्षता राजेश कुमार गुप्ता ने की. बैठक में कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से तेली जाति में खुशी की लहर दौड़ गयी है. आगामी 26 अप्रैल को तेली अधिकार रैली में मुंगेर से बड़ी संख्या में लोग भाग लेने के लिए पटना जायेंगे.
मौके पर रणजीत गुप्ता, कमल कुमार कमल, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीव कुमार, शशि प्रकाश मौजूद थे. जदयू के कमल कुमार कमल, भाजपा के राजेश गुप्ता, लोजपा के मनोज गुप्ता ने कहा कि 10 वर्षों से बिहार में तेली जाति को अति पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने के लिए संघर्ष किया जाता रहा. जिसका परिणाम है कि आज सरकार ने एनेक्सर वन में शामिल किया है. राष्ट्रीय प्रगति पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें तेली और चौरसिया जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया गया.