युवक की गंगा में डूबने से मौत, विरोध में सड़क जाम

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के दुमंठ्ठा घाट पर बुधवार की सुबह स्नान करने के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. मृतक हसनगंज इस्माइलपुर निवासी विजय कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है. इधर महाजाल की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , मुंगेरकासिम बाजार थाना क्षेत्र के दुमंठ्ठा घाट पर बुधवार की सुबह स्नान करने के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. मृतक हसनगंज इस्माइलपुर निवासी विजय कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है. इधर महाजाल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चार घंटे तक मुंगेर-पटना रोड को जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पुरी तरह ठप रहा. देर शाम तक शव नहीं मिल पाया था. प्राप्त समाचार के अनुसार इस्माइलपुर निवासी सुमित कुमार अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने दुमंठ्ठा घाट गया. स्नान करने के दौरान सुमित गहरा पानी में चला गया और डूब गया. उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही दर्जनों लोग गंगा घाट पहुंचे. ग्रामीण महाजाल मंगा कर शव को खोजने का दबाव बनाने लगे. महाजाल आने में जब विलंब हुआ तो ग्रामीणों ने मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग को दुमंठ्ठा घाट के नजदीक जाम कर दिया. जाम लगभग चार घंटे तक रही. जिसके कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गया. घटना की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद सुनील राय पहुंचे और कासिम बाजार पुलिस को सूचना दी. कासिम बाजार थाना पुलिस भी वहां पहुंची. महाजाल आने के बाद जाम को हटाया गया. देर शाम तक शव नहीं मिल पाया था. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version