16.तारापुर की खबरें :-

लंबित जनशिकायतों की समीक्षा तारापुर : अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने अनुमंडल के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर लंबित जनशिकायत के मामलों की शिकायत की. बताया जाता है कि आयुक्त द्वारा 24 अप्रैल को होने वाले जनशिकायत आवेदनों की समीक्षा के मद्देनजर एसडीओ ने स्थानीय स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

लंबित जनशिकायतों की समीक्षा तारापुर : अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने अनुमंडल के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर लंबित जनशिकायत के मामलों की शिकायत की. बताया जाता है कि आयुक्त द्वारा 24 अप्रैल को होने वाले जनशिकायत आवेदनों की समीक्षा के मद्देनजर एसडीओ ने स्थानीय स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल की और अधिकारियों से जानकारी लिया कि किन कारणों से ये मामले लंबित हैं. चला वाहन चेकिंग अभियान तारापुर . हरपुर थानाध्यक्ष शफदर अली ने बुधवार को थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जन भर वाहन को पकड़ा गया. जिसे चालान वसूल कर छोड़ा गया. वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. हत्यारोपी गिरफ्तार तारापुर . तारापुर थाना पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड के एक आरोपी कामदेव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि वह हत्याकांड का अभियुक्त है.

Next Article

Exit mobile version