सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया पृथ्वी दिवस
प्रतिनिधि , जमालपुरसरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में बुधवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने बच्चों को भोजन से पूर्व मंत्रोच्चारण की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि पृथ्वी है तो जीवन है. इसी पर हमारे जीवन की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो पाती है. इसलिए इसकी सुरक्षा परम […]
प्रतिनिधि , जमालपुरसरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में बुधवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने बच्चों को भोजन से पूर्व मंत्रोच्चारण की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि पृथ्वी है तो जीवन है. इसी पर हमारे जीवन की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो पाती है. इसलिए इसकी सुरक्षा परम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज हमें जल का संरक्षण, पौधा रोपण, वायुमंडल को शुद्ध रखने के साथ ही ऊर्जा संरक्षण के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता आ पड़ी है. उन्होंने कहा कि आधुनिक शोधों से पता चलता है कि हम अपनी पृथ्वी के प्रति ही सचेत नहीं हैं. जिसके कारण आने वाली पीढ़ी को हम अत्यंत ही विषैला वायुमंडल देने वाले हैं. प्राकृतिक संसाधनों का दोहन को रोक कर तथा उनका संरक्षण कर ही हम इस पर रोक लगा सकते हैं. विद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर संजय कुमार झा, आशुतोष कुमार मिश्रा, संजय ठाकुर, राजेश कुमार, राखी सिन्हा, शर्मिला बाला, बेबी सोम सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.