27.जमालपुर की खबरें :-

ज्ञान परीक्षा 31 मई कोजमालपुर . आर्य समाज स्कूल में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष संजय कुमार ने की. बैठक में कहा गया कि युवा पीढ़ी हिंदू धर्म की वैज्ञानिकता से दूर जा रहे हैं. इसलिए निर्णय लिया गया कि आगामी 31 मई को ” सनातन संस्कृति ज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:05 PM

ज्ञान परीक्षा 31 मई कोजमालपुर . आर्य समाज स्कूल में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष संजय कुमार ने की. बैठक में कहा गया कि युवा पीढ़ी हिंदू धर्म की वैज्ञानिकता से दूर जा रहे हैं. इसलिए निर्णय लिया गया कि आगामी 31 मई को ” सनातन संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2015 ” का आयोजन किया जायेगा. संभावना जताई गई कि इसमें लगभग दो हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. 7 जून को बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. मौके पर अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.——————————आनंद मूर्ति जी का 95 वां जन्मोत्सवजमालपुर . आनंद मार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति का 95 वां जन्मोत्सव आगामी 4 मई को आनंदमार्ग आश्रम में मनाया जायेगा. आश्रम के सदवीरानंद अवधूत ने बताया कि जमालपुर में ही छोटी केशोपुर में बाबा का जन्म हुआ था. उनके जन्मोत्सव के अवसर पर 25 अप्रैल से नौ दिनों तक बाबा नाम केवलम का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाबा आनंदमूर्ति के जन्मोत्सव को लेकर आनंदमार्ग के अनुयायियों में उत्साह का माहौल व्याप्त है तथा इसमें बाहर के भी अवधूत शामिल होंगे.————————शोकसभा का आयोजनजमालपुर . सरस्वती शिशु मंदिर फुलका के संस्थापक सदस्य अवध किशोर यादव के निधन पर गुरुवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य दिनेश कुमार ने की. वक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर अनिता, अविनाश, डॉ. रामनाथ, देवव्रत राणा, पुष्पेंद्र भारती, सुमित,राहुल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version