संगठन विस्तार को लेकर आम आदमी की बैठक
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक करत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, बरियारपुरसंगठन विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी की एक बैठक शुक्रवार को अंबेदकर चौक कलारामपुर में हुई. उसकी अध्यक्षता महिला नेत्री पुष्पलता किरण ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय परिषद सदस्य छवि कुमार सुमन थे. जबकि संचालन ग्रामीण प्रभारी प्रशांत पासवान ने […]
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक करत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, बरियारपुरसंगठन विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी की एक बैठक शुक्रवार को अंबेदकर चौक कलारामपुर में हुई. उसकी अध्यक्षता महिला नेत्री पुष्पलता किरण ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय परिषद सदस्य छवि कुमार सुमन थे. जबकि संचालन ग्रामीण प्रभारी प्रशांत पासवान ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि आप कोई पार्टी नहीं बल्कि आप का उद्देश्य देश की राजनीति को बदलना है. यह एक राजनीतिक क्रांति है एवं इसे आजादी की दूसरी लड़ाई कह सकते हैं. आप अपने तन-मन-धन से जनता का सहयोग करेगी. बैठक में दिल्ली में किसान रैली के दौरान खुदखुशी की घटना पर संवेदना व्यक्त किया गया. बैठक में राजेश मांझी, भोला मंडल, सुभाष कुमार, जॉन साहब, निपुणजय कुमार, गुलशन राज, अभिजीत सहित अन्य लोग मौजूद थे.