किसानों की समस्याओं के लिए बना किसान अधिकार मोरचा

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर जिले के किसान प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान में हुई. उसकी अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मंच के संयोजक प्रकाश नारायण ने की. बैठक में जेपी सेनानी दिनेश कुमार सिंह, समाजवादी नेता बमशंकर सिंह, प्रो. जय प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर जिले के किसान प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान में हुई. उसकी अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मंच के संयोजक प्रकाश नारायण ने की. बैठक में जेपी सेनानी दिनेश कुमार सिंह, समाजवादी नेता बमशंकर सिंह, प्रो. जय प्रकाश नारायण, छवि सुमन सहित दो दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी और उनकी समस्याओं के निदान के लिए 14 सदस्यीय किसान अधिकार मोरचा का गठन किया गया. यह मोरचा पूरी तरह गैर दलीय है. जिसमें धर्मेंद्र झा, मनोज कुमार सिंह, चंद्रशेखर कापरी, भोला गोस्वामी, कुंज बिहारी, मुकेश सिंह, मुकेश बिंद, सुनील सिंह, छवि सुमन, कल्लू सिंह, प्रकाश नारायण व बमशंकर सिंह शामिल किये गये. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर तत्काल धान के बकाये राशि के भुगतान की मांग की गयी. इसके लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिल कर अपनी मांगों को रखेंगे. बेमौसम बारिश व ओले से हुए नुकसान के संदर्भ में मुआवजा की भी मांग की गयी. मोरचा की ओर से घोषणा किया गया कि 15 दिनों के अंदर यदि रबी फसल के मुआवजा का भुगतान नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में पैक्स अध्यक्ष कन्हैया लाल, पुनीत यादव, प्रशांत कुमार, कुंज बिहारी, अशर्फी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version