रुपये झपटने में उचक्का विफल, मोटर साइकिल बरामद

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के मुख्य बाजार स्थित हीरो शो रूम के समीप शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने एक व्यक्ति से रुपये का थैला झपट कर भागने का प्रयास किया. लेकिन थैला छीनने के क्रम में उचक्का मोटर साइकिल लेकर गिर पड़ा और लोगों के खदेड़ने पर वह मोटर साइकिल छोड़ फरार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर के मुख्य बाजार स्थित हीरो शो रूम के समीप शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने एक व्यक्ति से रुपये का थैला झपट कर भागने का प्रयास किया. लेकिन थैला छीनने के क्रम में उचक्का मोटर साइकिल लेकर गिर पड़ा और लोगों के खदेड़ने पर वह मोटर साइकिल छोड़ फरार हो गया. बताया जाता है कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के लरूई गांव निवासी शालीग्राम सिंह मुख्य बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 रुपये निकाला. उसने पैसे को थैला में रख कर घर जाने लगा. उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो उचक्कों ने उससे रुपये का थैला छीनने का प्रयास किया. लेकिन शालीग्राम सिंह थैले को जोर से पकड़े रखा. फलत: मोटर साइकिल चला रहे उचक्का का संतुलन बिगड़ गया और बाइक गिर गया. इधर शालीग्राम सिंह जब हल्ला करने लगा तो उन युवकों ने मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गया. जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. बरामद मोटर साइकिल का नंबर जेएच 01 / 4654 है. पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि शालीग्राम के आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मोटर साइकिल के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version