शहर के बीच बराट चौक पर महीनों से टूटा पड़ा है पुलिया

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : बराट चौक पर दुर्घटना को निमंत्रण देती पुलिया प्रतिनिधि , जमालपुरलौहनगरी जमालपुर के सदर बाजार स्थित अत्यंत ही व्यस्ततम बराट चौक पर धर्मशाला रोड जाने वाली सड़क की पुलिया टूट गई है. पुलिया गत कई महीने से टूटी हुई है. परंतु नगर परिषद प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया पड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : बराट चौक पर दुर्घटना को निमंत्रण देती पुलिया प्रतिनिधि , जमालपुरलौहनगरी जमालपुर के सदर बाजार स्थित अत्यंत ही व्यस्ततम बराट चौक पर धर्मशाला रोड जाने वाली सड़क की पुलिया टूट गई है. पुलिया गत कई महीने से टूटी हुई है. परंतु नगर परिषद प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया पड़ा है. बराट चौक जमालपुर शहर के बीचों बीच स्थित है. जहां से होकर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है. मारवाड़ी धर्मशाला रोड में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान अवस्थित हैं. इसके साथ ही इसी पथ पर बालिका उच्च विद्यालय तथा आर्य समाज विद्यालय है. प्रतिदिन दर्जनों छात्राएं इसी मार्ग से होकर अपने विद्यालय जाती है. पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वहां रास्ता अत्यंत ही संकरा हो गया है. जिसके कारण प्रतिदिन कोई न कोई पुलिया के टूटे स्लैब में फंस कर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. स्थानीय दुकानदारों, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा तथा राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब इस पुलिया की मरम्मती कराने की मांग की है. उन लोगों ने कहा है कि प्रतिदिन इस मार्ग से होकर दर्जनों वार्ड पार्षद गुजरते हैं. परंतु किसी ने इसको लेकर नगर परिषद बोर्ड में कोई आवाज नहीं उठाई. उल्लेखनीय है कि धर्मशाला रोड ही वार्ड संख्या 18 तथा वार्ड संख्या 12 को विभाजित करता है.

Next Article

Exit mobile version