उप डाकपाल से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग
प्रतिनिधि , असरगंज असरगंज डाकघर के उप डाकपाल मदन चौधरी से अपराधियों ने रविवार को मोबाइल से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं दोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस संबंध में पीडि़त ने असरगंज थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर […]
प्रतिनिधि , असरगंज असरगंज डाकघर के उप डाकपाल मदन चौधरी से अपराधियों ने रविवार को मोबाइल से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं दोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस संबंध में पीडि़त ने असरगंज थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये आवेदन में उप डाकपाल मदन चौधरी ने कहा कि पिछले 19 अप्रैल को उसके मोबाइल पर 9198950384 से किसी ने फोन किया और कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं. 10 लाख रुपये रंगदारी के रुप में देना होगा, नहीं तो अच्छा नहीं होगा. पुन: इसी नंबर से 21 अप्रैल को फोन आया और 10 लाख रुपये रंगदारी देने को कहा. जिसके बाद मदन चौधरी भयभीत हो गये और असरगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन देकर जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. मोबाइल नंबर का भी पता लगाया जा रहा है.