विधायक बनूगां तो सदन में, हार जाऊंगा तो सड़क पर सघर्ष करुंगा

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मोरचाध्यक्ष संजय केसरी का स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर स्थानीय नगर भवन में रविवार को जनाधिकार रैली का आयोजन किया गया. जनाधिकार मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केशरी को मौजूद जनता ने मुंगेर से आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कुमार गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मोरचाध्यक्ष संजय केसरी का स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर स्थानीय नगर भवन में रविवार को जनाधिकार रैली का आयोजन किया गया. जनाधिकार मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केशरी को मौजूद जनता ने मुंगेर से आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कुमार गुप्ता ने की. संचालन कर रहे दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जनाधिकार मोरचा स्थापना काल से ही जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष किया है. मोरचा जनता की आवाज को हमेशा आलाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया. जिसके कारण संजय केशरी को प्रशासनिक अधिकारियों का कोपभाजन भी बनना पड़ा. नरेश कुमार गुप्ता, दिनेश सिंह, मो. नियाजउद्दीन, वीणा कुमारी सिन्हा, अभिषेक भारती ने संजय केशरी को उम्मीदवार बनाने की बात कही. जिसका उपस्थित लोगों ने ताली बजा कर समर्थन किया. संजय केशरी ने कहा कि लोगों के जनाधिकार की बहाली के लिए संघर्ष करना मेरी फितरत है. अगर मैं विधायक बन जाता हूं तो विधान सभा में जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करूंगा, अगर हार जाता हूं तो सड़कों पर जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करूंगा. मौके पर सबीहा वानो, किरण देवी, सीता देवी, बेबी देवी, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मिथिलेश कुशवाहा, अजीत कुमार, मो. जसीम, संतोष मालाकार, श्रवण वर्मा, विकास मंडल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version