लगातार भूकंप के झटके से लोगों में दहशत
सोशल मीडिया से फैलाया जा रहा अफवाहफोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : भूकंप के दहशत से जुबली वेल चौक पर एकत्रित लोग प्रतिनिधि, जमालपुर रविवार की दोपहर 12:38 बजे भूकंप के झटके ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है. एकाएक घरों में रखे सामान बजने लगे. किवाड़ व खिड़कियां खड़कने […]
सोशल मीडिया से फैलाया जा रहा अफवाहफोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : भूकंप के दहशत से जुबली वेल चौक पर एकत्रित लोग प्रतिनिधि, जमालपुर रविवार की दोपहर 12:38 बजे भूकंप के झटके ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है. एकाएक घरों में रखे सामान बजने लगे. किवाड़ व खिड़कियां खड़कने लगी. बिजली के पोल, खंभे व तार हिलने लगे तथा पूरा क्षेत्र शनिवार की तरह ही शोर गूंजने लगा भूकंप आया. देखते ही देखते लोग अपने मकानों से बाहर निकल कर मैदान में एकत्रित होने लगे. भूकंप का झटका 15-20 सेकेंड तक रहा़ परंतु उसके बाद भी पूरे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल कायम है़ लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके आने के कारण लोगों में बेचैनी बनी हुई है़ छोटे-छोटे बच्चे भी सहमे से हैं. इस बीच रविवार को भी कई मकानों में दरारें आ गयी. जान बचाने के लिए लोगों को जिधर भी मौका मिला उधर भाग निकले. इस क्रम में फरीदपुर के कई लोगों के पांव में मोच आ गयी. रेलवे सिनेमा के पास लगे लोहे के बैरियर को स्थानीय लोगों ने उस समय नोच डाला जब वहां मैदान में प्रवेश करने के लिए गेट छोटा पड़ गया. दूसरी ओर भरती आर्य उच्च विद्यालय में चल रही फुटकर विक्रेता की बैठक में उपस्थित फुटकर विक्रेता भूकंप के झटके को महसूस कर भग खड़े हुए़ अध्यक्षता कर रहे गंगा रजक ने बताया कि बिहार स्टेट वेंडर्स प्रोजेक्ट के लिए जमालपुर में टीएलएफ का गठन किया जाना था़ भूकंप के कारण बैठक नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि अब आगामी 3 मई को दुबारा बैठक की जायेगी़