22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में मारे गये लोगों को विभिन्न संगठनों ने दी अपनी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, मुंगेर प्रकृति आपदा भूकंप में मारे गये लोगों को विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी. मुंगेर विधिज्ञ संघ के प्रशाल में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अधिवक्ताओं ने जहां मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. वहीं इस वर्ष भूकंप जैसी आपदा से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना […]

प्रतिनिधि, मुंगेर प्रकृति आपदा भूकंप में मारे गये लोगों को विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी. मुंगेर विधिज्ञ संघ के प्रशाल में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अधिवक्ताओं ने जहां मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. वहीं इस वर्ष भूकंप जैसी आपदा से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की. विधिज्ञ संघ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर अधिवक्ता अभिमन्यु मंडल, कमल किशोर, जीतेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे. इधर मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर जिला राजद द्वारा जिला प्रशासन को पीडि़तों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने की सराहना की गयी. साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय साहित्य समागम, साहित्य सृजन मंच, वाणी मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक आयोजित कर भारत एवं नेपाल में भूकंप से मरने वालों को अपनी संवेदना प्रकट की गयी. साथ ही ईश्वर से आराधना की कि मानव सभ्यता को बचाएं. इस मौके पर डॉ अरुणेंद्र भारती, सुबोध छवि, सुनील कनौजिया, वासुदेव प्रसाद श्रीपुंज, गिरिजाशंकर, डॉ देवव्रत नारायण सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें