प्रकृति आपदा से नष्ट फसल का किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
प्रतिनिधि, तारापुरबारिश व ओलावृष्टि में नुकसान हुए फसल का मुआवजा देने की घोषणा सरकार ने कर दी है. जिसकी सरकारी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है और किसानों को सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जायेगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल ने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि से जो भी फसल की क्षति […]
प्रतिनिधि, तारापुरबारिश व ओलावृष्टि में नुकसान हुए फसल का मुआवजा देने की घोषणा सरकार ने कर दी है. जिसकी सरकारी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है और किसानों को सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जायेगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल ने बताया कि बारिश एवं ओलावृष्टि से जो भी फसल की क्षति हुई है उसका आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. जिसकी सूची जिला कृषि पदाधिकारी को भी उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही किसानों को सरकारी स्तर पर मुआवजा उपलब्ध करा दिया जायेगा. 50 प्रतिशत से अधिक की क्षति गेहूं 440 हेक्टेयर मक्का 43 हेक्टेयर चना 12 हेक्टेयर सब्जी 20 हेक्टेयर 50-33 प्रतिशत की क्षति गेहूं 465 हेक्टेयर चना 13 हेक्टेयर मसूर 23 हेक्टेयर सब्जी 23 हेक्टेयर 33 प्रतिशत से कम की क्षति गेहूं 694 हेक्टेयर मक्का 124 हेक्टेयर चना 16 हेक्टेयर मसूर 77 हेक्टेयर सब्जी 40 हेक्टेयर आम 30 हेक्टेयर