तीन विस क्षेत्र में बनेगा 411 सहायक मतदान केंद्र

तीन विस क्षेत्र में बनेगा 411 सहायक मतदान केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2020 7:51 AM

मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 411 सहायक मतदान केंद्र बनाने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इन सहायक मतदान केंद्रों की स्वीकृति के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पास प्रस्ताव भेजा गया है. जबकि जिले में 991 मूल मतदान केंद्र है. आयोग की मुहर लगते ही जिले में 1402 मतदान केंद्र हो जायेगा. जहां मतदाता सोशल डिस्टैंसिंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि 411 सहायक मतदान केंद्रों की स्वीकृति आयोग द्वारा दिये जाने के बाद जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1402 हो जायेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टैंसिंग के बीच मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत सहायक मतदान केंद्रों का चयन किया गया है.

सहायक मतदान केंद्रों के चयन से पहले जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सहायक मतदान केंद्रों के स्थापित करने पर अपनी सहमति जतायी थी. उन्होंने बताया कि इस सहमति के बाद मतदान केंद्रों की सूची फाइनल कर स्वीकृति के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले 1200 से 1400 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र था. लेकिन करोना संक्रमण को देखते हुए अब 1000 वोटरों पर एक मतदान केंद्र की स्थापना की जायेगी. ताकि मतदाता सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

Next Article

Exit mobile version