सोमवार की तीसरी बार हिली धरती, मुंगेर में दहशत बरकरार

शाम 06:07 मिनट पर आयी भूकंप के झटके फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सड़कों पर लगी भीड़ प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर पूरी तरह दहशत में है. खौफ के बीच सोमवार को लगातार तीसरे दिन भूकंप के जोरदार झटके ने लोगों के होश उड़ा दिये. चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी और लोग जान बचाकर भागने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:04 PM

शाम 06:07 मिनट पर आयी भूकंप के झटके फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सड़कों पर लगी भीड़ प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर पूरी तरह दहशत में है. खौफ के बीच सोमवार को लगातार तीसरे दिन भूकंप के जोरदार झटके ने लोगों के होश उड़ा दिये. चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी और लोग जान बचाकर भागने लगे. शहर के सड़कों पर भागम-दौड़ शुरू हो गयी. वैसे अबतक सोमवार के भूकंप के झटके से किसी प्रकार के जान-माल के हानि की खबर नहीं है. एक ओर जहां शनिवार व रविवार की रात लोगों ने दहशत के साये में गुजारी. वहीं सोमवार का दिन आशंकाओं के बीच गुजरता रहा. लेकिन शाम 06:07 मिनट पर एक बार धरती फिर डोल गयी. तेज के झटके के साथ ही लोगों के होश उड़ गये और भूकंप-भूकंप के चीख चीत्कार के साथ लोग प्राण बचाने के लिए भागने लगे. घर, दुकान, कार्यालय को छोड़ कर लोग बेतहाशा सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े. सड़कों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. कोई नगर भवन की ओर दौड़ रहा था तो कोई किला की ओर. लेकिन कुछ ही देर में स्थिति शांत हुई और फिर जीवन यथावत हो गयी. तीसरे दिन आयी भूकंप ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर भूकंप का झटका कब तक होता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version