महादलितों के अधिकार जागरूकता को लेकर चेतना सभा

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सभा में उपस्थित प्रतिनिधि , जमालपुरइंदरुख पंचायत के हसनगंज मुसहरी में सोेमवार को विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा चेतना सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता हरिजन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने की. इंदरुख पश्चिमी के मुखिया नरेंद्र यादव उर्फ सुरेंद्र यादव सहित सफियाबाद ओपी प्रभारी विश्वबंधु, नयारामनगर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सभा में उपस्थित प्रतिनिधि , जमालपुरइंदरुख पंचायत के हसनगंज मुसहरी में सोेमवार को विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा चेतना सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता हरिजन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने की. इंदरुख पश्चिमी के मुखिया नरेंद्र यादव उर्फ सुरेंद्र यादव सहित सफियाबाद ओपी प्रभारी विश्वबंधु, नयारामनगर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार तथा हेमजापुर थानाध्यक्ष पवन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.अध्यक्ष ने बताया कि एडीजी कमजोर वर्ग के आदेश तथा मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि चेतना सभा में हरिजन एवं महादलित परिवारों के सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाना है. सरकार द्वारा दिये गये प्रावधानों के आलोक में उन्हें दिये गये कानून सम्मत अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करने से उनमें ऊर्जा का संचार होगा तथा उनके अधिकार का किसी के द्वारा हनन होता है तो वे कानूनी जानकारी के आधार पर गुहार लगा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस सभा में वैसे लोगों को अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भी जागरूक किया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें शिक्षित बनाने के लिए भी चर्चा की गई. समाजसेवी संस्था जेएमएस के संयोजक समीर कुमार, समाजसेवी रामविलास यादव, शिवजी, महादलित चिंता देवी, गोरे लाल मांझी, अजबलाल, सुनील, विनोद, प्रकाश मांझी सहित दलित परिवार के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version