किराये पर चल रहा प्रखंड कार्यालय
लापरवाही : जमालपुर प्रखंड को अपना भवन नसीब नहीं फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रखंड कार्यालय, जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरआजादी के 68 वर्ष बाद भी बिहार का अतिप्राचीन जमालपुर प्रखंड को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है़ वर्षों से जमालपुर प्रखंड कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. इसे स्थानीय जन प्रतिनिधियों […]
लापरवाही : जमालपुर प्रखंड को अपना भवन नसीब नहीं फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : प्रखंड कार्यालय, जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरआजादी के 68 वर्ष बाद भी बिहार का अतिप्राचीन जमालपुर प्रखंड को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है़ वर्षों से जमालपुर प्रखंड कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. इसे स्थानीय जन प्रतिनिधियों की लापरवाही कहें या सरकार की इच्छा शक्ति का अभाव. वर्ष 1954 में बना था प्रखंड20 अप्रैल 1954 को जमालपुर को प्रखंड का दर्जा मिला. पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी डीएस प्रसाद बने थे. उनके बाद अबतक यहां 37 बीडीओ अपनी सेवा दे चुके हैं. 38 वें बीडीओ के रूप में धर्मवीर कुमार प्रभाकर कार्यरत हैं़ परंतु जमालपुर का यह दुर्भाग्य है कि जिस कार्यालय से पूरे प्रखंड में विकास की रूप रेखा तय होती है उस प्रखंड को अपना भवन तक नसीब नहीं है. बरियारपुर बना नया प्रखंड प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सरकार ने 28 फरवरी 1994 को जमालपुर प्रखंड से काट कर बरियारपुर को नया प्रखंड बनाया. यह विडंबना है कि आजतक बरियारपुर प्रखंड को भी अपना भवन नसीब नहीं है. वह स्वास्थ्य विभाग के भवन में संचालित हो रहा है. सरकारी स्तर पर प्रखंड कार्यालय के भूमि के लिए दशकों से फाइल दौड़ रही. लेकिन भूमि के चयन व अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही. कहते हैं अधिकारी जमालपुर के अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के लिए भूमि चयन व अधिग्रहण की कोई जानकारी नहीं है.