19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ पूर्व नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : गिरफ्तार नक्सली प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हार्डकोर नक्सली सह पूर्व एरिया कमांडर रंजीत राय को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही बाइक चोरी में संलिप्त उसके सहयोगी मृदुल कुमार को भी चोरी के मोटर साइकिल सहित हिरासत में ले लिया […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : गिरफ्तार नक्सली प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हार्डकोर नक्सली सह पूर्व एरिया कमांडर रंजीत राय को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही बाइक चोरी में संलिप्त उसके सहयोगी मृदुल कुमार को भी चोरी के मोटर साइकिल सहित हिरासत में ले लिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सूचना मिली कि पिछले दिनों पहली अप्रैल को तारापुर थाना क्षेत्र के धनकुड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति के घर से ताला तोड़ कर चुरायी गयी हीरो होंडा मोटर साइकिल फसियाबाद के एक मकान में छिपा कर रखी गयी है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर मोटर साइकिल सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मृदुल तारापुर थाना के माहपुर का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत राय पूर्व में भी नक्सली वारदात को अंजाम देता था और इस क्रम में वह जेल भी जा चुका है. वहीं खड़गपुर क्षेत्र के नक्सली एरिया कमांडर के रूप में उसके विरुद्ध कांड संख्या 184/12 का आरोपी भी है. जिसे वर्ष 2014 के 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि मामला तारापुर थाना क्षेत्र होने के कारण दोनों को तारापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें