भूकंप पीडि़तों के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रतिनिधि , मुंगेर विनाशकारी भूकंप के दहशत से लोगों को उबारने, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं मृतआत्माओं की शांति के लिए जनाधिकार मोरचा के तत्वावधान में गांधी चौक पर मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. उसकी संजय केशरी ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रतिनिधि , मुंगेर विनाशकारी भूकंप के दहशत से लोगों को उबारने, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं मृतआत्माओं की शांति के लिए जनाधिकार मोरचा के तत्वावधान में गांधी चौक पर मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. उसकी संजय केशरी ने की. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर भारत एवं नेपाल में भूकंप में मौत के शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वक्ताओं ने कहा कि नेपाल में भूकंप से काफी जान-माल की क्षति हुई है. इसी तरह की विनाशकारी भूकंप में मुंगेर 1934 में तबाह हो गया था. उस समय महात्मा गांधी ने मुंगेर पहुंच कर राहत कार्य चलाया था. दुख के इस घड़ी में नेपाल में राहत और बचाव कार्य चलाते हुए भारत ने इतिहास रच दिया. विपदा के समय किसी जाति या धर्म के लोग नहीं मरते है उसमें सिर्फ इंसान मरते है. इंसानियत का मतलब है कि इंसान की सेवा करना. मौके पर भाग्यनाथ प्रसाद गुप्ता, नरेश गुप्ता, अमरनाथ प्रसाद ललन, राकेश मंडल, अभिषेक भारती सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version