महिला जनप्रतिनिधि अपना निर्णय स्वयं लें : आयुक्त
मुंगेर: महिला सशक्तीकरण के तहत पंचायती राज में 50 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण दिया जाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण नीति है. परंतु इसका वास्तव में सदुपयोग होना चाहिए. महिला जनप्रतिनिधि अपना निर्णय स्वयं लें. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यशाला […]
मुंगेर: महिला सशक्तीकरण के तहत पंचायती राज में 50 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण दिया जाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण नीति है. परंतु इसका वास्तव में सदुपयोग होना चाहिए. महिला जनप्रतिनिधि अपना निर्णय स्वयं लें. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही. आयुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान में महिलाओं को सभी तरह के अधिकार प्राप्त हैं.
बावजूद आज भी मात्र 7 प्रतिशत महिलाएं सरकारी सेवा में है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका होती है. जिला परिषद बेगूसराय की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा देवी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के संदर्भ में वेवाक ढंग से अपनी बातों को रखा. डॉ मृदुला झा ने अपने अध्यापन काल के जीवन की घटित अनुभूतियों को साझा किया. बेगूसराय से आयी प्रो स्वपना चौधरी ने महिला शिक्षा पर जोर डाला.