विद्यालय खुलते ही दिखी भूकंप की दरारें
फोटो संख्या : 7 फोटो कैप्सन : विद्यालय भवन में दरार प्रतिनिधि, बरियारपुरशनिवार और रविवार को आयी भूकंप के बाद जब बुधवार को विद्यालय खुली तो अनेक विद्यालयों में भूकंप से भारी क्षति का पता चला. फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर की कई दीवरों में मोटी-मोटी दरारें आ गयी है और छत का प्लास्टर झर चुका […]
फोटो संख्या : 7 फोटो कैप्सन : विद्यालय भवन में दरार प्रतिनिधि, बरियारपुरशनिवार और रविवार को आयी भूकंप के बाद जब बुधवार को विद्यालय खुली तो अनेक विद्यालयों में भूकंप से भारी क्षति का पता चला. फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर की कई दीवरों में मोटी-मोटी दरारें आ गयी है और छत का प्लास्टर झर चुका है. दीवार को देख कर लगता है कि वह कभी भी धराशायी हो जायेगा. जिससे छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक भी परेशान दिखे.फिलिप उच्च विद्यालय के साथ ही मध्य विद्यालय काली स्थान बरियारपुर की दीवारों में भी दरारें आ गयी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया है. फिलिप उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि भूकंप के बाद सोमवार एवं मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर विद्यालयों को बंद करा दिया गया था. आज जब विद्यालय का ताला खुला तो क्षति की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि कई कक्षों का दीवार क्षतिग्रस्त हो गया है. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी आज रिपोर्ट भी भेज दी गयी. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा बदल कर पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है.