मनरेगा कर्मियों के बैंक खाते में जायेगी राशि
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : वीसी में उपस्थित एनइपी निदेशक अमजद अली एवं अन्य प्रतिनिधि , मुंगेरसमाहरणालय के सभागार में बुधवार को मुंगेर में चल रहे इएमएस सेवा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी गयी. एनइपी निदेशक अमजद अली मुख्य रुप से मौजूद थे. तकनीकी अधिकारियों ने पटना से इएमएस […]
फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : वीसी में उपस्थित एनइपी निदेशक अमजद अली एवं अन्य प्रतिनिधि , मुंगेरसमाहरणालय के सभागार में बुधवार को मुंगेर में चल रहे इएमएस सेवा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी गयी. एनइपी निदेशक अमजद अली मुख्य रुप से मौजूद थे. तकनीकी अधिकारियों ने पटना से इएमएस सेवा के विषय मनरेगा से जुड़े अधिकारियों को जानकारी दी गयी. ताकि खाते पर मनरेगा मजदूरों को सीधे राशि भेजने में कोई परेशानी न हो. निदेशक अमजद अली ने बताया कि मार्च माह में यह सेवा प्रारंभ हो गयी है. आरटीजीएस के माध्यम से सीधे मनरेगा कर्मियों के खाते में मजदूरी की राशि भेजना है. मजदूरों को मजदूरी की राशि भुगतान की जा रही है. इसके लिए तकनीकी अधिकारी भी मौजूद थे. जिन्हें सेवा में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की जानकारी दी गयी. मौके पर मनरेगा से जुड़े अधिकारी व तकनीकी कर्मी मौजूद थे.