रंगदारी नहीं देने पर युवक की पिटाई

प्रतिनिधि, मुंगेर हेमजापुर ओपी थाना क्षेत्र के छर्रा पट्टी निवासी कमलेश्वर यादव एवं उनके भतीजा मुकेश यादव को रंगदारी नहीं देने पर पड़ोस के ही दो युवकों ने पिटाई कर दी. जिसमें चाचा-भतीजा घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि कमलेश्वरी यादव कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर हेमजापुर ओपी थाना क्षेत्र के छर्रा पट्टी निवासी कमलेश्वर यादव एवं उनके भतीजा मुकेश यादव को रंगदारी नहीं देने पर पड़ोस के ही दो युवकों ने पिटाई कर दी. जिसमें चाचा-भतीजा घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि कमलेश्वरी यादव कुछ माह पहले जमीन खरीदी थी. उसके बाद पड़ोस के पवन यादव एवं मुकेश यादव ने एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की भी बात कही. कमलेश्वरी यादव ने बताया कि बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद घर पर बैठा था. उतने पवन व मुकेश लाठी-डंडे से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. इस संबंध में पीडि़त के बयान पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वाहन दुर्घटना में युवक घायल मुंगेर. धरहरा निवासी मुकेश यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. वह मोटर साइकिल से जा रहा था कि उसी दौरान सामने से आ रही एक बोलेरो वाहन ने मेदनीचौकी सुंदर के समीप धक्का मार कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वारंटी गिरफ्तार मुंगेर . बरियारपुर थाना पुलिस कल्याणटोला में छापेमारी कर सुधीर सहनी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सुधीर सहनी एक हत्या के मामले में आरोपित है. जिसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था.

Next Article

Exit mobile version