शिक्षकों का धरना जारी, मूल्यांकन ठप
मुंगेर. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का समर्थन कर रहे माध्यमिक शिक्षकों का धरना लगातार जारी है. जिसके कारण वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के कॉपी का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पा रहा है. संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर 30 अप्रैल तक वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं निकाला जाता है तो 1 […]
मुंगेर. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का समर्थन कर रहे माध्यमिक शिक्षकों का धरना लगातार जारी है. जिसके कारण वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के कॉपी का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पा रहा है.
संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर 30 अप्रैल तक वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं निकाला जाता है तो 1 मई से माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर चले जायेंगे. मूल्यांकन केंद्र बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय, टाउन एवं मॉडल स्कूल के मुख्य गेट पर संघ के बैनर तले शिक्षकों ने धरना दिया. जिसके कारण मूल्यांकन कार्य प्रभावित रहा. विदित हो कि 19 अप्रैल से सभी केंद्रों पर कॉपी आकर रखी हुई है.
संघ के सचिव वकील राम ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है. नियोजित शिक्षक समान काम के समान वेतन की मांग कर रहे हैं जो पूरी तरह जायज है. 30 अप्रैल की शाम विशाल जुलूस टाउन उच्च विद्यालय से निकाली जायेगी. जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड पहुंच कर समाप्त होगा. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने शिक्षकों से अपील किया कि वे भारी संख्या में जुलूस में शामिल हो. मौके पर संगीता कुमारी, स्मिता, सीताराम सिंह, रामाशंकर शर्मा, विभाष चंद्र राय, नरेश कुमार, डॉ सुनील प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.