21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति की मांग को लेकर पोलियो पर्यवेक्षकों ने दिया धरना

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : धरना पर बैठक पोलियो पर्यवेक्षक प्रतिनिधि , मुंगेरपल्स पोलियो पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में धरना दिया. उसका नेतृत्व जिला पल्स पोलियो पर्यवेक्षक कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एवं सचिव चंदन कुमार शर्मा संयुक्त रुप से कर रहे थे. बाद में एक शिष्टमंडल नियुक्ति की मांग को […]

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : धरना पर बैठक पोलियो पर्यवेक्षक प्रतिनिधि , मुंगेरपल्स पोलियो पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में धरना दिया. उसका नेतृत्व जिला पल्स पोलियो पर्यवेक्षक कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एवं सचिव चंदन कुमार शर्मा संयुक्त रुप से कर रहे थे. बाद में एक शिष्टमंडल नियुक्ति की मांग को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पर्यवेक्षकों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अपना बहुमूल्य समय पोलियो अभियान की सफलता में लगाया है. जिसका परिणाम है कि आज मुंगेर जिला पोलियो मुक्त है. हमारा उम्र भी किसी प्रतियोगिता परीक्षा अथवा नौकरी के लायक नहीं बचा है. जबकि हमलोगों को उतनी राशि पर्यवेक्षक के तौर पर कार्य करते हुए नहीं मिल रहा है कि हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण सही ढ़ंग से कर सके. हमलोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है. पर्यवेक्षकों ने कहा कि उम्र की बाध्यता नहीं करते हुए बिहार सरकार के किसी भी विभाग में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाय. मौके पर आधे दर्जन से अधिक पर्यवेक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें