नगर निगम के सफाइकर्मियों का हड़ताल खत्म
आठ माह के बकाये वेतन का होगा भुगतान, पेंशन का भी मिला आश्वासन फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : काम पर लौटे सफाई मजदूर प्रतिनिधि, मुंगेर अपने बकाये वेतन भुगतान सहित छठा वेतन लागू करने की मांग को लेकर नगर निगम के सफाइकर्मियों का हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गया. निगम कार्यालय में सफाई मजदूर […]
आठ माह के बकाये वेतन का होगा भुगतान, पेंशन का भी मिला आश्वासन फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : काम पर लौटे सफाई मजदूर प्रतिनिधि, मुंगेर अपने बकाये वेतन भुगतान सहित छठा वेतन लागू करने की मांग को लेकर नगर निगम के सफाइकर्मियों का हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गया. निगम कार्यालय में सफाई मजदूर संघ एवं निगम प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. वार्ता में मजदूर संघ की ओर से जहां यूनियन के नेता ब्रह्मदेव महतो, रेणु देवी एवं मदन राउत ने भाग लिया. वहीं निगम प्रशासन की ओर मेयर कुमकुम देवी, उपमेयर बेबी चंकी एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा शामिल थे. आठ माह के बकाये का होगा भुगतान वार्ता में यह तय किया गया कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों के 11 माह के बकाये वेतन में से 8 माह के वेतन का भुगतान किया जायेगा. साथ ही कर्मचारियों के पेंशन की प्रक्रिया भी लागू की जायेगी. लेकिन छठे वेतन की सिफारिश के अनुरूप वेतन पर सहमति नहीं बन पायी. कर्मचारियों की थी मांग * 11 माह के बकाये वेतन भुगतान की थी मांग * जनवरी 2015 से हो पेंशन लागू * अप्रैल 2015 से मिले छठे वेतनमान का लाभ * सफाइकर्मियों को वरदी एवं साबुन की हो आपूर्ति एनजीओ सफाइकर्मियों की हड़ताल जारी नगर निगम के अधीन कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के सफाइकर्मियों का हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. इन लोगों का कहना है कि हमें वेतन नहीं मानदेय ही मिले लेकिन नगर निगम से सीधे जोड़ा जाय. निगम द्वारा सफाइकर्मियों को प्रतिदिन 193 रुपये का भुगतान होता है. लेकिन एनजीओ उन्हें 157 रुपये का भुगतान करता है. इस प्रकार एनजीओ उसके मजदूरी पर भी डाका डाल रहा है.