पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने किया उद्घाटन

फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : बच्चे को पोलियो का खुराक पिलाते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, जमालपुर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान पूरे जिले में आरंभ हो गया. गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पोलियो की दो बूंद पिला कर प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र फरदा में अभियान का उद्घाटन किया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : बच्चे को पोलियो का खुराक पिलाते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, जमालपुर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान पूरे जिले में आरंभ हो गया. गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पोलियो की दो बूंद पिला कर प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र फरदा में अभियान का उद्घाटन किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धु्रव कुमार साह ने बताया कि जमालपुर प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कुल 128 टीमों को लगाया गया है़ साथ ही पर्यवेक्षकों को भी टीमों पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 19 पर्यवेक्षक एवं 80 टीमों को तो ग्रामीण क्षेत्रों में 14 पर्यवेक्षक तथा पोलियोकर्मी की कुल 48 टीमों को लगाया है. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान, एसएमओ सरोज जीमल, मुखिया पति टुनटुन चौधरी, सीडीपीओ पद्मजा जयश्री, बीएमसी डॉ मदन कुमार सिंह, राजदीप यादवेंदु सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version