सिर्फ महादलितों की योजनाओं का कार्य करेंगे विकास मित्र

मुंगेर: अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू ने कहा है कि विकास मित्र महादलित परिवारों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी कार्य में संबद्ध नहीं किया जायेगा. ये बातें अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू ने गुरुवार को मुंगेर जिला परिषद के सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 9:22 AM
मुंगेर: अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू ने कहा है कि विकास मित्र महादलित परिवारों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी कार्य में संबद्ध नहीं किया जायेगा.

ये बातें अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू ने गुरुवार को मुंगेर जिला परिषद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी नागेंद्र प्रसाद सिंह सहित जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. प्रधान सचिव ने कहा कि बराबर यह शिकायत मिलती रहती है कि विकास मित्रों को अपने कार्य एवं दायित्व के अतिरिक्त अन्य कार्यो में लगाया जाता है जो पूरी तरह गलत है.

उन्होंने सभी विकास मित्रों द्वारा अपने-अपने पंचायतों में महादलित टोलों के आधारभूत संरचना का सर्वे कर एक वस्तु सूची बनाने के निर्देश दिये. साथ ही जिन महादलितों परिवारों का इपिक कार्ड अबतक नहीं बना है उसकी सूची तैयार करने तथा ऐसे लोगों को इपिक कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन महादलित परिवारों को अबतक आधार कार्ड नहीं बना है उसे आधार कार्ड बनाने के लिए संबंधित बीडीओ से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाय.

प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्धारित रोस्टर के अनुसार विकास मित्रों से प्रत्येक माह महादलित टोलों में जाकर बैठक करेंगे. जिसमें महादलित परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे. साथ ही जिला स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मासिक बैठक की जायेगी. इस मौके पर महादलित परिवारों के महिलाओं को मनरेगा योजना के अंतर्गत सामाजिक वाणिकी से संबद्ध करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में मुंगेर के एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, तारापुर के नवीन कुमार, हवेली खड़गपुर के राशिद आलम सहित महादलित विकास मिशन से जुड़े अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version