पंचमुखी बजरंग बली की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा
24 घंटे का अखंड रामधुन प्रारंभ फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बजरंग बली मंदिर प्रतिनिधि , मुंगेरयुवा मंच संदलपुर जागरण धाम रेलवे गुमटी नंबर 7 के तत्वावधान में बजरंगवली मंदिर का कार्य पूर्ण होने पर उसमें पंचमुखी बजरंग बली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. साथ ही 24 घंटे का अखंड रामधुन कार्यक्रम […]
24 घंटे का अखंड रामधुन प्रारंभ फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बजरंग बली मंदिर प्रतिनिधि , मुंगेरयुवा मंच संदलपुर जागरण धाम रेलवे गुमटी नंबर 7 के तत्वावधान में बजरंगवली मंदिर का कार्य पूर्ण होने पर उसमें पंचमुखी बजरंग बली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. साथ ही 24 घंटे का अखंड रामधुन कार्यक्रम भी प्रारंभ हुआ. प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञीय कर्मकांड देवघर से पधारे आचार्य मुकेश झा एवं महद्दीपुर के मुन्ना मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया. मुख्य यजमान हनुमान भक्त निरंजन यादव एवं उनकी साध्वी पत्नी अहिल्या देवी थी. इससे पूर्व मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया. युवा मंच के युवकों ने डॉ कपिलदेव यादव के मार्गदर्शन में हनुमान के सामने अपने चरित्र निर्माण करने, दुर्व्यसन से मुक्त रहने, स्वावलंबी बनने, हनुमान की तरह लोभ, मोह एवं अहंकार से दूर रहने तथा समाज में फैले भ्रष्टाचार व अनैतिक हरकत के विरुद्ध मिलकर संघर्ष करने का संकल्प लिया. मौके पर रणजीत कुमार यादव, विभूति यादव, कैलाश यादव, मिट्ठू यादव, संतोष कुमार, कैलाश मंडल सहित दर्जनों महिला-पुरुष भक्त मौजूद थे.