पत्नी ने लगायी फटकार तो पति ने किया विषपान
फोटो संख्या : 4 फोटो कैप्सन : इलाजरत पति सूरज बिंद प्रतिनिधि , मुंगेरजमालपुर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला निवासी अयोध्या बिंद के पुत्र ( रिक्शा चालक) सूरज बिंद ने रविवार को विषपान कर लिया. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर होने लगी. गंभीर हालत को देख कर उसके साथियों ने इलाज के लिए उसे मुंगेर […]
फोटो संख्या : 4 फोटो कैप्सन : इलाजरत पति सूरज बिंद प्रतिनिधि , मुंगेरजमालपुर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला निवासी अयोध्या बिंद के पुत्र ( रिक्शा चालक) सूरज बिंद ने रविवार को विषपान कर लिया. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर होने लगी. गंभीर हालत को देख कर उसके साथियों ने इलाज के लिए उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.प्राप्त समाचार के अनुसार सूरज बिंद के मनमाने रवैये के कारण उसकी पत्नी उसे हमेशा डांट फटकार लगाते रहती थी. रविवार को भी सूरज व उनकी पत्नी में विवाद हुआ. जिससे सूरज ने पत्नी को धमकाने के लिए बाजार से सल्फास की गोली खरीद कर खा लिया और रिक्शे पर जाकर बैठ गया. कुछ ही देर बाद वहां मौजूद उसके रिक्शा चालक साथियों ने देखा कि सूरज उल्टी कर रहा है और उसकी हालत गंभीर हो रही थी. उन लोगों ने ही उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी चिंताजनक है.