रेलकर्मी की पत्नी के साथ मारुति वैन में बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी एक रेलकर्मी की पत्नी के साथ एक मारुति वैन के ड्राइवर ने शनिवार की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला द्वारा थानाध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना देने पर पुलिस ने दोनों को जमालपुर थाना के निकट ही पकड़ लिया. जबकि घटनास्थल इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:04 PM

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी एक रेलकर्मी की पत्नी के साथ एक मारुति वैन के ड्राइवर ने शनिवार की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला द्वारा थानाध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना देने पर पुलिस ने दोनों को जमालपुर थाना के निकट ही पकड़ लिया. जबकि घटनास्थल इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र होने के कारण वहां कांड संख्या 10/2015 दर्ज कर लिया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार जमालपुर थाना के दौलतपुर निवासी रेलकर्मी परमानंद शर्मा की पत्नी ने इस्ट कॉलोनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

पीडि़ता ने कहा है कि वह 2 मई की देर संध्या अपने घर से बाजार के निकली थी. रास्ते में ही मारुति ओमनी वैन डीएल 1 सीबी /1961 का ड्राइवर तथा आरोपी जवाहर मंडल मिला. वह बड़ी केशोपुर जमालपुर का निवासी है. उसके वाहन पर बैठने पर ड्राइवर बहला फुसला कर उसे इस्ट कॉलोनी स्थित पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के पीछे ले गया तथा वहां उसके साथ जबरदस्ती की. उधर आरोपी ने बताया कि बीती रात्रि वह नशे की हालत में था तथा उसे कुछ भी याद नहीं है. इस बीच दोनों से एएसपी संजय कुमार सिंह ने जमालपुर थाना पहुंच कर घंटों पूछताछ के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया. जिसको लेकर इस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Next Article

Exit mobile version