संतमत ने भगवान बुद्ध की 2559 वीं जयंती मनायी
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जयंती मनाते सत्संगी प्रतिनिधि, जमालपुर संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में सोमवार को भगवान बुद्ध की 2559 वीं जयंती निष्ठापूर्वक मनायी गयी. संतमत के स्वामी नरेंद्र बाबा की अध्यक्षता में इस अवसर पर विशेष सत्संग एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्म 563 […]
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जयंती मनाते सत्संगी प्रतिनिधि, जमालपुर संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में सोमवार को भगवान बुद्ध की 2559 वीं जयंती निष्ठापूर्वक मनायी गयी. संतमत के स्वामी नरेंद्र बाबा की अध्यक्षता में इस अवसर पर विशेष सत्संग एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्म 563 ई पूर्व नेपाल के कपिलबस्तु के निकट लुंबिनी वन में हुआ था. वे कहते थे कि बुद्ध वही है जो आकाश के समान अनंत ज्ञान संपन्न हो. वे अहिंसा के प्रबल समर्थक थे. प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने कहा कि भगवान बुद्ध ने मध्य वर्ग पर जोर दिया था. उनका मानना था कि मनुष्य को पवित्र जीवन बीताने के लिए न तो कठोर तप और न ही सांसारिक सुख के लिए वासनाओं में लिप्त रहना चाहिए. आज भी उनकी वाणी प्रासंगिक है. मौके पर शिव नारायण मंडल, आनंदी मंडल, ओमप्रकाश गुप्ता, मदन यादव, अभिमन्यु साह, डॉ सुबोध शर्मा सहित दर्जनों सत्संगी उपस्थित थे.