किसानों के बीच फसल नुकसान का मुआवजा वितरित
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने की. मौके पर बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों के मुआवजा का वितरण किसानों के बीच किया गया. जहां कुल 7 लाख 98 […]
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार ने की. मौके पर बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों के मुआवजा का वितरण किसानों के बीच किया गया. जहां कुल 7 लाख 98 हजार 833 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजा गया. बीडीओ ने कहा कि जो भी किसान फसल मुआवजे की राशि से वंचित रह गये हैं वैसे किसान प्रखंड कार्यालय या कृषि सलाहकार को आवेदन जमा कर दें. ताकि शीघ्र फसल नुकसान का मुआवजा मिल सके. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. मौके पर सीओ शिवपूजन प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार पासवान, बीएओ मृत्युंजय प्रसाद सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, कृषि समन्वयक राणा प्रताप सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.