profilePicture

आयुक्त से मिले आइएमए के अधिकारी

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : आयुक्त से मिलते आइएमए के अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरऑपरेशन के दौरान एक महिला रोगी जूही खातून की मौत के मामले में चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंगेर के पदाधिकारी मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त से मिले.आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : आयुक्त से मिलते आइएमए के अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरऑपरेशन के दौरान एक महिला रोगी जूही खातून की मौत के मामले में चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंगेर के पदाधिकारी मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त से मिले.आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने इस मामले में नियमानुकुल न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ पीएम सहाय एवं सचिव डॉ संजीव कुमार शामिल थे. चिकित्सकों ने कहा कि इस वारदात के बाद मुंगेर के चिकित्सक काफी भयभीत है और वे स्वतंत्र हो कर अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर पा रहे. इनलोगों को कहना था कि भारतीय दंड विधान की जिस धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वह उचित नहीं है. चकित्सकों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी. साथ ही इस मामले में डॉ सुनील कुमार सिंह एवं महिला चिकित्सक रुपा प्रदास को दोष मुक्त करने की मांग की. आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस उप महानिरीक्षक से बात कर उचित न्याय दिलायेंगे.

Next Article

Exit mobile version