10. धरहरा की खबरें :-

ट्रैक्टर के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ विद्युत पोल धरहरा . प्रखंड के औड़ाबगीचा पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास बिजली के लगे 11 हजार तार के पोल में ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिसके कारण पोल क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया. पोल गिरने से जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. जबकि बिजली व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

ट्रैक्टर के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ विद्युत पोल धरहरा . प्रखंड के औड़ाबगीचा पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास बिजली के लगे 11 हजार तार के पोल में ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिसके कारण पोल क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया. पोल गिरने से जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. जबकि बिजली व्यवस्था भी ठप हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने औड़ाबगीचा स्थित दुर्गा मंदिर के पास लगे बिजली के पोल में धक्का मारते हुए भाग गया. जेई अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर व चालक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि पोल व तार दुरुस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. पोशाक राशि का हुआ वितरण धरहरा . प्रखंड के लक्ष्मी देवी इंटर महाविद्यालय दशरथपुर में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2011-13 एवं 2012-14 की छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 31 के पार्षद सह महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य बबलू कुमार पासवान उर्फ सनम ने राशि का वितरण किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार झा, प्रो. प्रमोद कुमार, गौरी पार्वती, रेणू वाला, सुबोध मिश्रा, रितेश वर्मा, सहादत हुसैन, परमजीत कुमार, बद्री कुमार, मंजीत कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version