आंदोलन की धार को और भी तीव्र किया जायेगा
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बीइओ कार्यालय के बाहर जमे रहे नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जमालपुर के नियोजित शिक्षकों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. इस बीच दर्जनों नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाएं दौलतपुर स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने डटे रहे. वे नारेबाजी भी […]
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बीइओ कार्यालय के बाहर जमे रहे नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जमालपुर के नियोजित शिक्षकों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. इस बीच दर्जनों नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाएं दौलतपुर स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने डटे रहे. वे नारेबाजी भी कर रहे थे. इस बीच बीइओ कार्यालय में ताला लटका रहा. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर सुमन ने की. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार तत्काल वेतनमान देने की घोषणा करे. इससे शिक्षा के अधिकार अधिनियम की भी रक्षा होगी. उन्होंने नीतीश सरकार से हठधर्मिता छोड़ने की अपील की. कहा कि ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की धार को और भी तीव्र किया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की ही होगी. वेतनमान मिलने पर स्वयं शिक्षक ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को अतिरिक्त समय देकर पूरा करेंगे. जिला सचिव रामनंदन कुमार ने कहा कि सरकार राजनीति के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उपाध्यक्ष विजय कुमार सुमन ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के नाम पर कमेटी का गठन एक छलावा है. सरकार को सबक सिखाने के लिये अगली रणनीति तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक वेतनमान की घोषणा नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मो. गुलजार, सुदामा प्रसाद, आनंद गोपाल, धमेंद्र, रीता कुमारी, शशि कुमार, पवन, निरंजन, शिवशंकर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.