भागवत रूपी महाफल से होगा मानव का कल्याण : स्वामी किशोरी शरण
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी किशोरी शरण जी महाराज प्रतिनिधि , मुंगेर स्वामी किशोरी शरण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण अद्भुत फल है. इस फल में न तो छिलका है, न गुठली. बस रस ही रस है. इसके अंदर बेकार की कोई चीज नहीं है. वे विश्व शांति के […]
फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : प्रवचन करते स्वामी किशोरी शरण जी महाराज प्रतिनिधि , मुंगेर स्वामी किशोरी शरण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण अद्भुत फल है. इस फल में न तो छिलका है, न गुठली. बस रस ही रस है. इसके अंदर बेकार की कोई चीज नहीं है. वे विश्व शांति के लिए बबुआ घाट प्रेमकुंज में आयोजित श्रीमद् कथा ज्ञान यज्ञ में कही.उन्होंने कहा कि कौन फल कितना स्वादिष्ट है. इसका परीक्षण पक्षी करता है. जिस फल में पक्षियों ने चोंच मार दिया हो, वह फल सबसे अधिक स्वादिष्ट होता है. इस भागवत महापुराण में श्री शुकदेव जी ने अपना मुख लगाया. इसलिए यह सर्वोत्तम स्वादिष्ट फल है.भगवान श्रीकृष्ण नाम. व्यक्ति का सबसे श्रेष्ठ धर्म क्या है भगवत शक्ति . किस कारण से श्रीकृष्ण माता देवकी के गर्भ में आये – जनहित के लिए. मौके पर महंत आनंद बिहारी दास, महाकवि विजेता मुद्गलपुरी, भक्त लालमुनी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.