लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह का परदाफाश, तीन गिरफ्तार
प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा थाना पुलिस ने बुधवार को लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. इस सिलसिले में तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया. जिसने कई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने की. प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को […]
प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा थाना पुलिस ने बुधवार को लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. इस सिलसिले में तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया. जिसने कई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने की. प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर छर्रापट्टी के सूरज कुमार, मानगढ़ के छोटू कुमार एवं ललित कुमार को गिरफ्तार किया. ये सभी गिरफ्तार युवक अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मानगढ़-सिघिंया पथ पर लूट की घटना को अंजाम देते थे. बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई निवासी निलेश कुमार ने बुधवार को एक आवेदन देकर मंगलवार की रात्रि मानगढ़-सिंघिया पथ पर चार लोगों द्वारा हथियार के बल पर 24 सौ रुपये नगद एवं मोबाइल लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने लुटेरा गिरोह की शिनाख्त की और सबसे पहले सूरज को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर छोटू व ललित को गिरफ्तार किया गया. सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.