आठ महीने से नहीं हुआ है कूड़े का उठाव

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : कचरे का अंबार प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के सदर बाजार की एक गली ऐसी भी है जहां पिछले आठ महीने से सफाई नहीं की गयी है. इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. शहर के बिल्कुल मध्य वार्ड संख्या 18 स्थित बाटा शोरूम के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:05 PM

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : कचरे का अंबार प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के सदर बाजार की एक गली ऐसी भी है जहां पिछले आठ महीने से सफाई नहीं की गयी है. इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. शहर के बिल्कुल मध्य वार्ड संख्या 18 स्थित बाटा शोरूम के पीछे की गली में लगभग तीन फीट कचरा जमा है. जिसके कारण लोग परेशान हैं. स्थानीय निवासी सरदार परमजीत सिंह, वार्ड संख्या 18 के सांसद प्रतिनिधि जगदीश शर्मा, राजकुमार शर्मा, विनोद अग्रवाल, रतन शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मुहल्ले के ही दो बहुमंजिली मकानों की छत से ही कचरे पॉलीथीन में फेंके जाते हैं. जिसके कारण वहां कार्य करने पहुंचे सफाइकर्मी भी काम को अधूरा छोड़ कर भाग खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन से भी स्थानीय लोगों के साथ सफाइकर्मियों ने भी शिकायत की है. परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी और गली में बीते आठ महीने से कचरे का अंबार पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी से तत्काल साफ-सफाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version