22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले तीन वर्षों में जमालपुर में बदले गये सात बीडीओ

जमालपुर एक बार फिर जमालपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है. इस प्रकार पिछले तीन बरस में यहां सात बीडीओ की बदली हो चुकी है. वर्तमान बीडीओ ने अभी हाल ही में 17 सितंगर 2014 को अपना योगदान किया था. आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2002 से वर्ष 2012 के […]

जमालपुर एक बार फिर जमालपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है. इस प्रकार पिछले तीन बरस में यहां सात बीडीओ की बदली हो चुकी है. वर्तमान बीडीओ ने अभी हाल ही में 17 सितंगर 2014 को अपना योगदान किया था. आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2002 से वर्ष 2012 के दस वर्षों के दौरान कुल दस बीडीओ की बदली की गई.

परंतु वर्ष 2012 से 2015 के मात्र सात बरस के दौरान यहां सात बार बीडीओ की बदली की गई है. वर्ष 1954 में जमालपुर प्रखंड की स्थापना के बाद डीएस प्रसाद पहले बीडीओ बने थे. वर्ष 2002 में 23 वें बीडीओ पशुपतिनाथ मिश्र तथा 2012 में 32 वें बीडीओ मनोज कुमार सिंह थे. परंतु इसके बाद से 33 वें बीडीओ शिव नंदन प्रसाद का कार्यकाल 30 सितंबर 2011 से 17 अप्रैल 2012 था. 34 वें बीडीओ डॉ. रवि शंकर उरांव थे जिनका कार्यकाल 18 अप्रैल 2012 से 25 जून 2012 रहा.

25 जून 2012 से 13 मार्च 2014 तक के लिये एक बार फिर मनोज कुमार सिंह को 35 वें बीडीओ के रूप में यहां का कार्यभार मिला. 13 फरवरी 2014 से 244 जुलाई 2014 के अत्यल्प काल के लिये लालदेव रजक इस प्रखंड के 36 वें बीडीओ बने. जबकि 37 वें बीडीओ सुनील कुमार चांद का भी कार्यकाल काफी छोटा रहा और वे 24 जुलाई 2014 से 17 सितंबर 2014 तक यहां रहे. वर्तमान बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर यहां 17 सितंबर 2014 को 38 वें बीडीओ बन कर कार्यभार ग्रहण किया था, जिनका स्थानांतरण मात्र सात महीने बाद ही कर दिया गया. उधर कई लोगों का मानना है कि जल्दी-जल्दी बीडीओ के स्थानांतरण से क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित होता है. –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें