विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली

मुंगेर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर के तत्वावधान में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिलाधिकारी सह सोसाइटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. इस मौके पर सिविल सजर्न डॉ जवाहर सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्रीनाथ मुख्य रुप से मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

मुंगेर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर के तत्वावधान में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिलाधिकारी सह सोसाइटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया.

इस मौके पर सिविल सजर्न डॉ जवाहर सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्रीनाथ मुख्य रुप से मौजूद थे. रैली रेडक्रॉस कार्यालय से निकली. जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में तख्ती थामे हुए थे.

जिसमें लिख था ‘‘ स्वस्थ विचार मजबूत समाज, मानव सेवा सच्ची सेवा, कुएं एवं तालाब का निर्माण हो, पीड़ित मानवता की सेवा हमारा कर्तव्य है, वृक्ष लगाओं – जीवन बचाओ ’’. जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मान सेवा के क्षेत्र में अनवरत कार्य करते हुए रेडक्रॉस ने 150 वर्ष आज पूरे किये है.

यह मानवतावादियों का एक सुखद पर्व है. संस्था के सचिव जयकिशोर संतोष ने कहा कि पीड़ित मानवता की सहायता में सदैव तत्पर एवं आपातकालीन परिस्थितियों में काम करने वाली रेडक्रॉस सोसाइटी अंतरराष्ट्रीय संस्था है. आज का दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डूना का जन्म दिन है.

जिसे हम विश्व रेडक्रॉस दिवस के रुप में मनाते है. इस मौके पर डीपीएम मो. नसीम, रेडक्रॉस के सरदार महेंद्र सिंह, पीआरके बेंजामिन, प्रफुल्ल सिंह, सुबोध वर्मा, कौशल किशोर पाठक, तारकेश्वर यादव, हेमंत सिंह, डॉ एफआर मल्लिक, भवेश जैन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version